नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से साल 2024 में होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.
जेईई मेन, नीट, और सीयूईटी की तारीखें :- NTA
जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 जनवरी- फरवरी 2024 में आयोजित होगा. सेशन-2 अप्रैल 2024 में आयोजित किया जाएगा, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन मई 2024 में किया जाएगा.
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें
NTA ने जारी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है, जैसे कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन (JEE Mains 2024) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET UG और PG 2024).
परीक्षा कैलेंडर
एनटीए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 2 सत्रों में किया जाएगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा 2024 में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. इसका पहला सत्र जनवरी में (24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच) और दूसरा अप्रैल (1 और 15 अप्रैल) में आयोजित होगा.
परीक्षा के परिणाम
Neet UG का आयोजन 5 मई 2024 को होगा. रिजल्ट अंतिम परीक्षा के तीन हफ्ते के अंदर घोषित किए जाएंगे. CUET PG परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा.
यूजीसी नेट 2024
यूजीसी नेट 2024 जून सत्र 10 से 21 जून 2024 के बीच आयोजित होगा. CUET यूजी, जेईई मेन, NEET यूजी की परीक्षा तिथियां जारी हुई हैं, सीयूईटी यूजी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथियां अभी तक घोषित नहीं हुई हैं.