महिंद्रा का ग्राहकों को तगड़ा झटका, 81 हजार रूपए महंगी हुई ये गाड़ी

  • Post author:
  • Post last modified:September 19, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing महिंद्रा का ग्राहकों को तगड़ा झटका, 81 हजार रूपए महंगी हुई ये गाड़ी

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी महिंद्रा की गाडी खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि महिंद्रा कंपनी की तरफ से स्कॉर्पियो- N की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि की गई है.

कंपनी की तरफ से अन्य गाड़ियों की कीमतों में भी वृद्धि

कंपनी की तरफ से XUV- 700 और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब स्कॉर्पियो -N की कीमत 13 लाख 76000 रूपये से शुरू होगी.

महिंद्रा की तरफ से इन गाड़ियों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट के जरिए खुलासा हुआ है कि महिंद्रा कंपनी की तरफ से स्कॉर्पियो N के Z4 डीजल MT 4 WD 7S वेरिएंट की कीमत में भारी वृद्धि की गई है.

स्कॉर्पियो- N की विविध कलर ऑप्शंस

ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से स्कॉर्पियो N कों Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है. इस कार को 7 अलग- अलग कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था.

Leave a Reply