आने वाले दिनों में सिएट (Ceat) कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह जायेंगे ऊपर, पिछले 23 साल में दिया 9909% का रिटर्न

  • Post author:
  • Post last modified:September 19, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing आने वाले दिनों में सिएट (Ceat) कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह जायेंगे ऊपर, पिछले 23 साल में दिया 9909% का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | सिएट | आज की हमारी यह खबर शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए काफी अहम होने वाली है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते हैं, तो हमारी नजर ऐसी कंपनी पर होती है जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, इसके शेयर आने वाले समय में तेज रफ्तार पकड़ सकते हैं. हम सिएट टायर कंपनी (CEAT) की बात कर रहे हैं. आने वाले समय में इसके शेयर रॉकेट बनते हुए दिखाई देंगे. बाजार जानकारों की तरफ से भी इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी जा रही है.

आने वाले समय में सिएट के शेयर में होगा जबरदस्त इजाफा

कुछ ही दिनों में कंपनी के शेयर की कीमत 3000 रूपये को भी पार कर सकती है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से जारी किए गए एक नोट में जानकारी दी गई निवेशको को इस कंपनी के शेयर 3000 रूपये के टारगेट प्राइस को ध्यान मे रखकर भी खरीद लेने चाहिए. कुछ बाजार के जानकारों की तरफ से कंपनी के शेयर को 2430 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए होल्ड करने की बात भी कही जा रही थी. इस कंपनी के शेयर को लेकर कुल 20 एनालिस्ट की तरफ से अपनी राय दी गई जिसमें से पांच विश्लेशको की तरफ से इस स्टॉक को स्ट्रांग बाय रेटिंग दी गई है.

पिछले 23 सालों में निवेशको को सिएट ने दिया शानदार रिटर्न

वही तीन विश्लेषको की तरफ से खरीदने की सलाह दी गई है. दूसरी तरफ कुछ विश्लेषक स्टॉक को लेकर बियरिश है. यदि इस कंपनी के शेयरों की बात की जाए, तो अब तक इसने अपने निवेशको को 9909% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 23 साल 9 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत 21 रूपये से बढ़कर 2125 रुपए को पार कर चुकी है.

सिएट के साथ सफलता की कहानी

इस स्टॉक में जिस भी निवेशक ने अपना पैसा लगाया है, कंपनी ने उसे भरपूर रिटर्न दिया है. जिन लोगों ने उस समय इस कंपनी में लाख रुपए भी निवेश किए होते तो आज के समय में उनके लाखों का निवेश करोड़ों में तब्दील हो गया होता. पिछले तीन महीनों की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में तीन परसेंट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशको को 34% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Leave a Reply